Browse songs by

nigaaho.n se hame.n samajhaa rahe hai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


निगाहों से हमें समझा रहे हैं
नवाज़िश है करम फ़रमा रहे हैं

मैं जितना पास आना चाहता हूँ
वो उतना दूर होते जा रहे हैं

मैं क्या कहता किसी से बीती बातें
वो ख़ुद ही दास्ताँ दोहरा रहे हैं

फ़साना शौक़ का ऐसे सुना है
तबस्सुम ज़ेर-ए-लब फ़रमा रहे हैं

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image