nigaaho.n se hame.n samajhaa rahe hai.n
- Movie: Passions (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Ghulam Ali
- Lyricist: Javed Qureshi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

निगाहों से हमें समझा रहे हैं
नवाज़िश है करम फ़रमा रहे हैं
मैं जितना पास आना चाहता हूँ
वो उतना दूर होते जा रहे हैं
मैं क्या कहता किसी से बीती बातें
वो ख़ुद ही दास्ताँ दोहरा रहे हैं
फ़साना शौक़ का ऐसे सुना है
तबस्सुम ज़ेर-ए-लब फ़रमा रहे हैं
