Browse songs by

nigaaho.n ne phe.nkaa hai pa.nje pe chhakkaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आ : निगाहों ने फेंका है पंजे पे छक्का -२
बलम तेरा-मेरा हुआ प्यार पका
र : मुहब्बत में दिल को लगा ऐसा धक्का -२
लड़ी आँख मैं रह गया हक्का-बक्का
आ : निगाहों ने फेंका है पंजे पे छक्का

र : घटाओं के घूँघट में चन्दा छुपाये
लबों पर चमक बिजलियों की सजाये -२
मेरे दिल में ऐसे क़दम तूने रखा -२
लड़ी आँख मैं रह गया हक्का-बक्का
आ : निगाहों ने फेंका है पंजे पे छक्का

मुक़द्दर हो राज़ी तो दुनिया भी राज़ी
मुहब्बत है क्या है ये सब पत्तेबाज़ी -२
तेरे हाथ है आज क़िसमत का यक्का -२
बलम तेरा-मेरा हुआ प्यार पका
र : मुहब्बत में दिल को लगा ऐसा धक्का -२

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image