Browse songs by

nigaahe.n kyo.n milaa_ii thii.n agar yuu.N chho.D jaanaa thaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


निगाहें क्यों मिलाई थीं अगर यूँ छोड़ जाना था -२
उम्मीदें क्यूँ जगाई थीं -२
अगर दिल को जलाना था

ख़ुशीइ माँगी थी हमने ग़म से दामन भर दिया तूने -२
अरे ओ जाने वाले -२
हाय ये क्या कर दिया तूने
मुहब्बत की क़सम हमने तुझे ऐसा न जाना था
निगाहें क्यों मिलाई थीं अगर यूँ छोड़ जाना था

चले आवो तुम्हें इस दिल की आहें याद करती हैं -२
जो सूनी हो गईं तुम बिन वो राहें याद करती हैं
मिले क्यूँ थे अगर मिलना बिछड़ने का बहाना था
निगाहें क्यों मिलाई थीं अगर यूँ छोड़ जाना था
उम्मीदें क्यूँ जगाई थीं -२
अगर दिल को जलाना था

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image