Browse songs by

nigaah\-e\-mehar hamase ... sitam bhii tumhaare

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


निगाह-ए-मेहर हमसे आज बे-तक़सीर फिरती हैं
किसी की कुछ नहीं चलती जब तक़दीर फिरती है

सितम भी तुम्हारे करम भी तुम्हारे
पुकारें सितमक़श तो किसको पुकारें

ज़बाँ पर ख़ामोशी नज़र से इशारे
जो यूँ चोट खाए वो किसको पुकारे
सितम भी तुम्हारे ...

ज़माने की करवट बदल देगा साहिल
चला-चल चला-चल किनारे-किनारे
सितम भी तुम्हारे ...

नज़र उसने बदली जो दिल को लुभा कर
पुकार उठी क़िस्मत बुरी हार हारे
सितम भी तुम्हारे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image