nazaro.n se kah do pyaar me.n milane kaa mausam aa gayaa
- Movie: Doosra Aadmi
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Kishore Kumar
- Music Director: Rajesh Roshan
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Neetu Singh, Rakhee, Rishi Kapoor
- Year/Decade: 1977, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
नज़रों से कह दो प्यार में मिलने का मौसम आ गया
बाहों में बाहें डाल के खिलने का मौसम आ गया
इस प्यार से तेरा हाथ लगा लहरा गए गेसू मेरे
कुछ भी नज़र आता नहीं मस्ती में मुझे तेरे परे
कंधे पे मेरे ज़ुल्फ़ के ढलने का मौसम आ गया, नज़रों ...
तुम मिल भी गए फिर भी दिल को क्या जाने कैसी आस है
तुम पास हो फिर भी होंठों में जाने कैसी प्यास है
होंठों की ठंडी आग में जलने का मौसम आ गया, नज़रों ...
Comments/Credits:
% Credits: C.S. Sudarshana Bhat (ceindian@utacnvx.uta.edu) % Renu Thamma (RTHAMMA@VAX1.UMKC.EDU) % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)