nazare.n milii.n dil dha.Dakaa ... ##love you raja##
- Movie: Raajaa
- Singer(s): Alka Yagnik, Udit Narayan
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Madhuri Dixit, Sanjay Kapoor
- Year/Decade: 1995, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
नज़रें मिलीं दिल धड़का मेरी धड़कन ने कहा love you raja
जादू कोई छाने लगा मुझको मज़ा आने लगा
बस में नहीं है अरमां
मुझे सीने से लगा kiss me aajaa
नज़रें मिलीं दिल धड़का ...
ख्वाबों में भी जान-ए-अदा मैने तेरा नाम लिया
आई जो तू मेरे सामने मैने दिल को थाम लिया
तेरे लिए मैं हूँ बेचैन कितनी सनम क्या है तुझे पता
अब तो है जीना मुश्किल मेरी जां तेरे बिना love you raja
नज़रें मिलीं दिल धड़का ...
डम डम डाडी डम डम
डाडी डीडा डम डम
डाडी डीडा डा
अब रात दिन दिलबर मेरा मेरे करीब होगा
सबसे हसीं सबसे जुदा मेरा नसीब होगा
मिल के किया है हमने ये फ़ैसला
हम कभी भी न होंगे जुदा
हम जो मिले तो आया हसीं मौसम प्यार का kiss me aajaa
नज़रें मिलीं दिल धड़का ...