nazaraanaa bhejaa kisii ne pyaar kaa
- Movie: Des Pardes
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Rajesh Roshan
- Lyricist: Amit Khanna
- Actors/Actresses: Pran, Tina Munim, Dev Anand
- Year/Decade: 1978, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

नज़राना भेजा किसी ने प्यार का
है दीवाना जो बस तेरे दीदार का
रहेंगे जो रूठे-रूठे -२
झूठे-मूठे करके नखरे
तो हम बोलेंगे नहीं यूँ आपसे
ओ देखो अब न टोको न हँसी को
जो आने वाली है होंठों पे चुपचाप से
मुस्करा ना आया है तोहफ़ा दिलदार का
नज़राना भेजा किसी ...
कभी-कभी दूरी भी ज़रूरी है
प्रेमियों में प्यार बढ़ाने के वास्ते
अरे होते ही हैं ऊँचे-नीचे टेढ़े-मेड़े
जाने-अनजाने देखो प्यार के रास्ते
न घबराना टल गया समाँ इंतज़ार का
नज़राना भेजा किसी ...
