nazar phero na hamase ham hai.n tum par marane waalo.n me.n
- Movie: Deedar
- Singer(s): Shamshad Begum, G. M. Durrani
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Nimmi, Nargis, Dilip Kumar
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जी : नज़र फेरो न हमसे
हम हैं तुम पर
मरने वालों में
नज़र फेरो न हमसे -२
हम हैं तुम पर
मरने वालों में
हमारा नाम भी लिख लो
मोहब्बत करने वालों में -२
श : ( जहाँ नज़रें मिलीं
बोले के हम हैं मरने वालों में ) -२
बनावट ही बनावट है
मोहब्बत करने वालों में -२
जी : ओ
तुम्हारी शोख़ियों को दिल मेरा
नाकाम कर देगा
आं
सुना कर प्यार के नगमें
तुम्हें बदनाम कर देगा
हाँ
अजी ये दिल नहीं छिप-छिप के
आहें भरने वालों में
हमारा नाम भी लिख लो
मोहब्बत करने वालों में -२
श : वही दिल है जो इस दुनिया में
अपना नाम कर जाये
मुहब्बत क्या करेगा वो
जो बदनामी से डर जाये
हाँ
नहीं हम आपकी इन धमकियों से
डरने वालों में
बनावट ही बनावट है
मोहब्बत करने वालों में -२
