Browse songs by

nazar ne kah diyaa afasaanaa mere pyaar kaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


नज़र ने कह दिया
( नज़र ने कह दिया अफ़साना मेरे प्यार का
हमेशा आँख में दिल रहता है दिलदार का ) -२

खुले तो राज़-ए-इश्क़ यूँ खुले -२
किसी भी गैर को ख़बर न मिले
समझने वाला समझ ले
ये भी अंदाज़ है इस बात के इज़हार का
हमेशा आँख में दिल रहता है दिलदार का
नज़र ने कह दिया
नज़र ने कह दिया अफ़साना मेरे प्यार का
हमेशा आँख में दिल रहता है दिलदार का

जबसे हुआ है तेरा इशारा -२
बस में नहीं है दिल भी हमारा -२
क़सम गई क़रार टूट गया
खुदी का ऐतबार टूट गया
कि सबर टूटने लगा
बहार बोली ये मौका नहीं इन्कार का
हमेशा आँख में दिल रहता है दिलदार का
नज़र ने कह दिया
नज़र ने कह दिया अफ़साना मेरे प्यार का
हमेशा आँख में दिल रहता है दिलदार का

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image