Browse songs by

nazar na lag jaa_e kisii kii raaho.n me.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


नज़र न लग जाए किसी की राहों में
छुपा के रख लूँ आ तुझे निगाहों में
तू खो न जाए
o my love
नज़र न लग जाए ...

देखकर तेरी तरफ़ बहार आज हो रही है बेक़रार
छू रहे हैं फूल यूँ तुझे जैसे हो इन्हें भी तुझसे प्यार
ये हो न जाए
o my love
नज़र न लग जाए ...

ऐ मेरी हसीन दुलरुबा मेरे दिल में छुप के बैठ जा
तुझमें मुझमें फ़र्क ना रहे आ क़रीब आ क़रीब आ
तू खो न जाए
o my love
नज़र न लग जाए ...

सामने जो एक तू न हो दिल में कोई आरज़ू न हो
मंज़िलें हज़ार हों मगर मंज़िलों की जुस्तजू न हो
ये हो न जाए
o my love
नज़र न लग जाए ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image