nazar milii ... mujhe ek la.Dakii pasand aa ga_ii
- Movie: Zameer
- Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Shilpa Shetty, Shakti Kapoor, Paresh, Kader, Sanjay Kapur, Laxmikant Berde
- Year/Decade: 1997, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
नज़र मिली पलक झुकी
शरमा गई
मुझे एक लड़की पसन्द आ गई
अभी अभी मेरा जिया धड़का गया
मुझे एक लड़का पसन्द आ गया
उसका चेहरा चाँद सुनहरा
उसपे गेसुओं का हल्का पहरा
उसकी आँखें करती हैं बातें
अब ना उसके बिना कटतीं रातें
उसकी उम्र उसकी अदा बहका गई
मुझे एक लड़की पसन्द आ गई ...
पागल कर के होश उड़ा के ले गया
दिल का मेरे चैन चुरा के ले गया
मैं दीवाना बन गया उसका
देखे मुझे ऐसे मुस्कुरा के
मुझे एक लड़का पसन्द आ गया ...