Browse songs by

nazar kuchh aaj aisaa aa rahaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मु: नज़र कुछ आज ऐसा आ रहा है -२
ज़माना जैसे बदला जा रहा है -२
है
नज़र कुछ आज ऐसा आ रहा है

अ: उमंगों पर ज़माना आ रहा है -२
ख़ुशी का रंग छाया जा रहा है -२
उमंगों पर ज़माना आ रहा है

मु: सुनी कानों ने ये आवाज़ किसकी -२

ये दिल सीने में मचला जा रहा है -२

अ: वो जितना मुझसे छुपते जा रहे हैं -२
नज़र का शौक़ बढ़ता जा रहा है -२

मु: सितारे झिलमिलाये जा रहे हैं -२
कहीं क्या मुस्कराया जा रहा है -२

अ: फ़िदा होने ये किस पर आसमाँ से -२
ज़मीं पर चाँद उतरा आ रहा है -२

Comments/Credits:

			 % First film of Mehboob Productions of Mehboob Khan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image