nazar kii baat hai kisii ko kyaa pataa
- Movie: Dil Kitnaa Naadaan Hai
- Singer(s):
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Rahat Indori
- Actors/Actresses: Aloknath, Kiran Kumar, Raja, Rageshwari, Rima, Munika, Deven Bhojani
- Year/Decade: 1996, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
नज़र की बात है किसी को क्या पता
नज़र ने जो कहा वो दिल ने सुन लिया
ओ हम जुबां से क्यूं कहें दिल की बात
होना था हुआ है प्यार
नज़र की बात है ...
तूफ़ां उठाए तेरी सूरत मेरे दिल में
रहती है तेरी प्यारी मूरत मेरे दिल में
खुश्बू तेरी अब तक मेरी साँसों में रची है
मचले हुए अरमानों में हलचल सी मची है
जिस वक़्त हुई पहली मुलाकात हमारी
उस वक़्त से दिल है तेरी चाहत का पुजारी
तूफ़ां उठाए तेरी ...
रहती है हमेशा तेरी हसरत मेरे दिल में
हर शय से है बढ़कर तेरी कीमत मेरे दिल में
फूलों की तरह तू मेरे पहलू में महकना
बिन तेरे ना रुक जाए कहीं दिल का धड़कना
जिस दिन से बिछाया है तेरे दर पे बिछौना
मिट्टी तेरी गलियों की नज़र आती है सोना
बिन तेरे ना रुक जाए ...