nazar ke saamane ik raastaa zaruurii hai
- Movie: Mahtab (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Ghulam Ali
- Lyricist: Parveen Shakir
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

नज़र के सामने इक रास्ता ज़रूरी है
भटकते रहने का भी सिलसिला ज़रूरी है
मिसाल-ए-अब्र-ओ-हवा दिल-ब-हम रहें लेकिन
मुहब्बतों में ज़रा फ़ासला ज़रूरी है
वो ख़ौफ़ है क्र सर-ए-शाम घर से चलते वक़्त
गली का दूर तलक जायज़ा ज़रूरी है
तअल्लुक़ात के नाम-ओ-तिबर हवालों से
तमाम उम्र का इक राविता ज़रूरी है
