nayaa\-nayaa hai pyaar zamaanaa dekh na le
- Movie: Sanam
- Singer(s): Shamshad Begum, S D Batish, Suraiyya
- Music Director: Husnlal-Bhagatram
- Lyricist: Qamar Jalalabadi
- Actors/Actresses: Suraiyya, Dev Anand, Meena Kumari, K N Singh, Gope
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

सु : नया-नया है प्यार ज़माना देख न ले
पहला है इकरार ज़माना देख न ले
नया-नया है प्यार ज़माना देख न ले
सु : नया-नया है प्यार ज़माना देख न ले -२
श : हुआ सब चौपट
गई दुनिय डट
हुई बातें उलट
सुन ओ नटखट
ज़रा बात पलत
कुछ गा झटपट
झटपट -५
सु : हो गईं आँखें चार ज़माना देख न ले
नया-नया है प्यार ज़माना देख न ले
मुझे याद नहीं कोई राग
ज़रा तू जाग
छेड़ कोई राग
के जिससे लगे दिलों में आग
के सुन कर दुनिया जाये भाग
छेड़ कोई राग -५
श : पहली नज़र का प्यार ज़माना देख न ले
पहला है इकरार ज़माना देख न ले
सुन री
सुन री गोरी
ज़रा बात मोरी
पहले खेंच तो ले
न ये टूटे डोरी
कुछ गा गोरी
कुछ गा -५
सु : पहला है दीदार ज़माना देख न ले
नया-नया है प्यार ज़माना देख न ले
हाँ जलते रहेंगे जलने वाले
हँसते रहेंगे हँसने वाले
ए ए ए
श : हो फिर भी रहो हुशियार मेरी सरकार ज़माना देख न ले -२
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
