nayaa nayaa dhulaa dhulaa ... tumane aa.Nkh kholii to
- Movie: Filhaal
- Singer(s): KayKay, Chitra
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Gulzar
- Actors/Actresses: Sushmita Sen, Tabu, Sanjay Suri, Palash Sen
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
नया नया धुला धुला हाँ आसमां खुला
नया नया धुला धुला आसमां खुला
तुमने आँख खोली तो आ ये जहाँ खुला
तुमने आँख खोली ...
आपके चेहरे पे क्यूँ शहद जैसी
धूप चढ़ने लग गई है
आपकी आँखों में क्यूँ नींद अपने
सपने रखने लग गई है
मुस्कुरा के ज़िंदगी ने हैरान कर दिया
नया नया धुला धुला ...
मुस्कुराहट आपकी लब पे रख के
हमने आधी बाँट ली
आपने तो सांस भी मेरी लब से
आधी आधी बाँट ली
गले लगा के ज़िंदगी ने हैरान कर दिया
नया नया धुला धुला ...