Browse songs by

nayaa nayaa dhulaa dhulaa ... tumane aa.Nkh kholii to

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


नया नया धुला धुला हाँ आसमां खुला
नया नया धुला धुला आसमां खुला
तुमने आँख खोली तो आ ये जहाँ खुला
तुमने आँख खोली ...

आपके चेहरे पे क्यूँ शहद जैसी
धूप चढ़ने लग गई है
आपकी आँखों में क्यूँ नींद अपने
सपने रखने लग गई है
मुस्कुरा के ज़िंदगी ने हैरान कर दिया
नया नया धुला धुला ...

मुस्कुराहट आपकी लब पे रख के
हमने आधी बाँट ली
आपने तो सांस भी मेरी लब से
आधी आधी बाँट ली
गले लगा के ज़िंदगी ने हैरान कर दिया
नया नया धुला धुला ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image