naukarii sau kii hazaar kii
- Movie: Aahuti
- Singer(s): Kishore Kumar, Anuradha
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Zahira, Shashi Kapoor, Rajendra Kumar, Parvin Babi, Rakesh Roshan, Asha Sachdev
- Year/Decade: 1978, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कि : नौकरी सौ की हज़ार की क़ीमत नहीं होती प्यार की
प्यार अनमोल है एक मीठा बोल है
मीठी-मीठी बातें यार की
नौकरी सौ की ...
दो : नौकरी सौ की ...
कि : मुश्क़िल राहों से अक्सर बचकर लोग निकलते हैं
फूलों के जो आशिक़ हैं वो काँटों पे चलते हैं
छोड़ के गलियाँ बहार की
अ : नौकरी सौ की ...
दो : नौकरी सौ की ...
अ : प्यार नहीं करता कोई दौलत के दीवानों से
वो क्या जानें फ़र्क़ है क्या दिल और दुकानों में
दिल अमानत दिलदार की
दो : नौकरी सौ की ...
कि : बरसेगी बन के घटा ये अपनी जो प्यास है
अ : ये अपनी जो प्यास है
हम जागे उसके लिए अब वो सुबह पास है
कि : वो सुबह पास है
दो : रात बीती इन्तज़ार की
नौकरी सौ की ...