naujavaano baat maano ... he ke saraa saraa saraa
- Movie: Pukar
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Chorus, Shankar Mahadevan
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Namrata Shirodkar, Madhuri Dixit, Prabhu Deva
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
good evening ladies and gentlemen
नौजवानो बात मानो कभी किसी से ना प्यार करना
हे के सरा सरा सरा जो भी हो सो हो
हमें प्यार का हो आसरा फिर चाहे जो हो
प्यार ज़िंदगी प्यार हर ख़ुशी प्यार जिसने पाया है
वही दिल फूल जैसा खिला
प्यार गलती है प्यार धोखा है प्यार ढलती छाया है
देखो फिर न करना गिला
प्यार हि धड़कनों की कहानी है प्यार है हसीं दास्ताँ
प्यार अश्क़ों की देता निशानी है प्यार में है चैन कहाँ
प्यार की बात जिसने न मानी है
उसकी ना तो ज़मीं है न है आस्माँ
stop
प्यार जैसे है पूरब-पच्छिम प्यार है उत्तर-दक्खिन
यहाँ है प्यार ही हर दिशा
प्यार रोग है प्यार दर्द है प्यार तोड़े दिल एक-दिन
ये ही है प्यार का सिलसिला
प्यार से ही तो रंगीन जीवन है प्यार से ही दिल है जवाँ
प्यार काँटोँ का जैसे कोई बन है प्यार से ही ग़म का समाँ
प्यार से जाने क्यूँ तुझको उलझन है
प्यार तो सारी दुनिया पे है महरबाँ