Browse songs by

naujavaano baat maano ... he ke saraa saraa saraa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


good evening ladies and gentlemen

नौजवानो बात मानो कभी किसी से ना प्यार करना

हे के सरा सरा सरा जो भी हो सो हो

हमें प्यार का हो आसरा फिर चाहे जो हो

प्यार ज़िंदगी प्यार हर ख़ुशी प्यार जिसने पाया है

वही दिल फूल जैसा खिला

प्यार गलती है प्यार धोखा है प्यार ढलती छाया है

देखो फिर न करना गिला

प्यार हि धड़कनों की कहानी है प्यार है हसीं दास्ताँ

प्यार अश्क़ों की देता निशानी है प्यार में है चैन कहाँ

प्यार की बात जिसने न मानी है

उसकी ना तो ज़मीं है न है आस्माँ

stop

प्यार जैसे है पूरब-पच्छिम प्यार है उत्तर-दक्खिन

यहाँ है प्यार ही हर दिशा

प्यार रोग है प्यार दर्द है प्यार तोड़े दिल एक-दिन

ये ही है प्यार का सिलसिला

प्यार से ही तो रंगीन जीवन है प्यार से ही दिल है जवाँ

प्यार काँटोँ का जैसे कोई बन है प्यार से ही ग़म का समाँ

प्यार से जाने क्यूँ तुझको उलझन है

प्यार तो सारी दुनिया पे है महरबाँ

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image