Browse songs by

nasiim\-e\-kuu\-e\-yaar aae naa aae - - Feroza Begum

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


नसीम-ए-कू-ए-यार आए ना आए
मेरे दिल को क़रार आए ना आए

ख़िज़ां ही से ना क्योँ हम दिल लगा लें
ख़ुदा जाने बहार आए ना आए

किया है आने का वदा तो उस ने
मेरे पर्वर्दिगार आए ना आए

उठा साग़र पिला दे कूल साक़ी
के फिर अब्र-ए-बहार आए ना आए

मुझे है ऐतबार-ए-वदा लेकिन
तुम्हें ख़ुद ऐतबार आए ना आए

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image