Browse songs by

nasiib i.nsaan kaa ... ham tumhe.n chaahate hai.n aise

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आ: ओ हो
नसीब इंसान का -२
नसीब इंसान का चाहत से ही सँवरता है
क्या बुरा इसमें किसी पर जो कोई मरता है

म: हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे -२
मरने वाला कोई
मरने वाला कोई ज़िंदगी चाहता हो जैसे
हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे

रूठ जाओ अगर तुम तो क्या हो -२
पल में ऐसे लगे
पल में ऐसे लगे जिस्म से जान जैसे जुदा हो
हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे
मरने वाला कोई
मरने वाला कोई ज़िंदगी चाहता हो जैसे
हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे

क: हा
र र
हा
रु र र
ज़रा पूछो तो मेरा इरादा -२
मुझे किससे है प्यार मेरे दिल का है कौन शहज़ादा
ज़रा पूछो तो मेरा इरादा

मेरे ख़ाबों में जो सज रहा है -२
वो ख़ुदा तो नहीं पर ज़माने में सबसे जुदा है
मेरे ख़ाबों में जो सज रहा है

म: ज़िंदगी बिन तुम्हारे अधूरी -२
तुमको पा लूँ अगर
तुमको पा लूँ अगर हर कमीं मेरी हो जाये पूरी
ज़िंदगी बिन तुम्हारे अधूरी

ले चलेंगे तुम्हें हम वहाँ पर -२
तन्हाई सनम
तन्हाई सनम शहनाई बन जाये जहाँ पर
हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे

हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे
मरने वाला कोई
मरने वाला कोई ज़िंदगी चाहता हो जैसे
हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image