nashiilii raat hai ... lo aayii milan kii raat suhaanii raat
- Movie: Aashiq
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Raj Kapoor, Nanda, Padmini, Abhi Bhattacharya, Leela Chitnis
- Year/Decade: 1962, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

नशीली रात है सारे चिराग़ गुल कर दो
ख़ुशी की रात में क्या काम जलने वालों का
लो आयी मिलन की रात सुहानी रात -२
नैनों से किसी के नैन मिले हाथों में किसी का हाथ
लो आयी मिलन की ...
देने को मुबारकबाद तुम्हें ये चाँदनी दर पर आ ही गई
होँठों पे वफ़ा के गीत लिए इक चन्द्र किरन शरमा ही गई
जीवन में कितने रंग भरे ये मेहंदी वाले हाथ
लो आयी मिलन की ...
दुनिया ने तो क्या-क्या नज़र दिया दुल्हन को चमकता नज़राना
हम दिल का शगूफ़ा लाए हैं अनमोल है ये तो दीवाना
कर लीजिए क़ुबूल इस दिल को रह जाएगी अपनी बात
लो आयी मिलन की ...
