Browse songs by

nashiilii raat hai ... lo aayii milan kii raat suhaanii raat

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


नशीली रात है सारे चिराग़ गुल कर दो
ख़ुशी की रात में क्या काम जलने वालों का

लो आयी मिलन की रात सुहानी रात -२
नैनों से किसी के नैन मिले हाथों में किसी का हाथ
लो आयी मिलन की ...

देने को मुबारकबाद तुम्हें ये चाँदनी दर पर आ ही गई
होँठों पे वफ़ा के गीत लिए इक चन्द्र किरन शरमा ही गई
जीवन में कितने रंग भरे ये मेहंदी वाले हाथ
लो आयी मिलन की ...

दुनिया ने तो क्या-क्या नज़र दिया दुल्हन को चमकता नज़राना
हम दिल का शगूफ़ा लाए हैं अनमोल है ये तो दीवाना
कर लीजिए क़ुबूल इस दिल को रह जाएगी अपनी बात
लो आयी मिलन की ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image