nashe me.n ham nashe me.n tum
- Movie: Black Cat
- Singer(s): Mohammad Rafi, Suman Kalyanpur
- Music Director: N Dutta
- Lyricist: Jaan Nisar Akhtar
- Actors/Actresses: Johnny Walker, Balraj Sahni, Meenu Mumtaz, N.A. Ansari
- Year/Decade: 1959, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
नशे में हम नशे में तुम
क्या ख़बर दिल किधर हो गया है ग़ुम
नशे में हम ...
नज़र-नज़र हसीं है टपक रहा है रस
जो एक दिल गया तो क्या तुम्हें मिलेंगे दस
क्या ख़बर दिल किधर ...
तुम्हारा दिल अरे कहीं लटक न गया हो
जवान था इधर-उधर भटक न गया हो
क्या ख़बर दिल किधर ...
हमारा क्या जो तुम कहो वो बात मान लें
ख़फ़ा न हो तो अपना दिल तुम्हीं को जान लें
क्या ख़बर दिल किधर ...