Browse songs by

nashaa ye pyaar kaa nashaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


नशा ये प्यार का नशा है
ये मेरी बात यारों मानो
नशे में यार डूब जाओ
रहो न होश में दीवानों
के जबसे मैने तुमको दिल ये दे दिया
मीठा मीठा सा दर्द ले लिया
सुनो ओ प्रिया मैने तुमको दिल दिया
नशा ये प्यार का ...

नज़र से यूं मिली नज़र दीवाना मैं हो गया
असर ये क्या हुआ असर कहां ये मैं खो गया
बहके बहके कदम बहका बहका है मन
छा गया छा गया मुझपे दीवानाअपन
सुनो ओ प्रिया मैने तुमको दिल दिया
नशा ये प्यार का ...

झुकी झुकी निगाहों में बला की शोख़ियां छुपीं
खुली खुली लटों में भी हाय घटा की मस्तियां रुकीं
ये हया ये अदा ये हँसी ये नयन
दे गए दे गए मीठी मीठी चुभन
सुनो ओ प्रिया मैने तुमको दिल दिया
नशा ये प्यार का ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image