Browse songs by

namaste ... pahale to ho ga_ii namaste

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


coughing
नमस्ते
नमस्ते
अजी नमस्ते
नमस्ते

पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते -२
फिर प्यार हो गया हँसते हँसते -२
पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते -२

दिल में ख़ुशी की कलियाँ खिल गईं
मिलते-मिलते अखियाँ मिल गईं
दिल में ख़ुशी की कलियाँ खिल गईं
मिलते-मिलते अखियाँ मिल गईं
और बस गई दुनिया बसते-बसते -२

पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते -२
फिर प्यार हो गया हँसते हँसते -२
पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते

आते-जाते मिले गली में -२
हो गई उल्फ़त हँसी-हँसी में
हँसी-हँसी में
दुनिया रह गई जलते-जलते -२

पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते -२
फिर प्यार हो गया हँसते हँसते -२
पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते -२

( क़दम-क़दम पर नये नज़ारे
इधर-उधर मत देखो प्यारे ) -२
चलो-चलो भई अपने-अपने रस्ते -२

पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते -२
फिर प्यार हो गया हँसते हँसते -२
पहले तो हो गई नमस्ते नमस्ते -२

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image