Browse songs by

nakharevaalii, dekhane me.n dekh lo hai kaisii bholii bhalii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


नखरेवाली
को: आ आ आ आ
नखरेवाली, देखने में देख लो है कैसी भोली भली
को: आ आ आ आ
अजनबी ये छोरियां, दिल पे डालें डोरियां
मन कि काली
को: आ आ आ आ
वो तो कोई और थी जो आँखों से, समा गई दिल में
को: वो तो कोई और थी जो आँखों से, समा गई दिल में
डिडली आए डोड्लू आउ डिडली ऐइ

बेशरम, बेवफ़ा, अपना कुछ अता पता बता तो दे
ओ, बेरहम उंह्हु हुंह
बेकली ओह हो हो
बेकसी ऊंह्हु हुंह
कुछ तो कम हो तो फिर से मुस्कुरा तो दे
ओ, बेरहम
को: वो तो कोई और थी, जो आँखों से समा गई दिल में
वो तो कोई और थी, जो आँखों से समा गै दिल में

डिडली आए डोड्लू आउ डिडली ऐइ

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image