naino.n se naino.n kii baat huu_ii
- Movie: Chandramukhi
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: S N Tripathi
- Lyricist: Bharat Vyas
- Actors/Actresses: B M Vyas, Kavita, Manhar Desai, Kanchan Mala, Dalpat, Pal Sharma
- Year/Decade: 1960, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

नैनों से नैनों की बात हूई
छुप-छुप के तुमसे मुलाक़ात हुई
नहीं जान सके तुम नहीं जान सके हम
फिर भी घुँघरू ने बोल दिया छम-छम-छम
नैनों से नैनों की ...
तुम जो मिले फूल खिले दिल के अरमान हिले
धरती गगन दोनों लगे झूमने
नैनों से मिलते ही नयन चलने लगा मंद पवन
भँवर लगे कलियों को चूमने
पहले मिलन की ये करामात हुई
चन्दा बिन पूनम की रात हुई
नहीं जान सके तुम ...
चंचल पलकों के तले नज़रों के तीर चले
बाज़ी लगी दो दिलों के खेल की
तुम भी चले हम भी चले देख के सब लोग जले
बढ़ने लगी बेल मधुर मेल की
अपनी मुहब्बत की शुरुआत हुई
जीत इधर और उधर मात हुई
नहीं जान सके तुम ...
