naino.n me.n priit hai ho.nTho.n pe giit hai
- Movie: Dastan
- Singer(s): Suraiyya
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Shakeela, Raj Kapoor, Suraiyya, Suresh, Veena, Surinder, Al Nasir
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
( नैनों में प्रीत है होंठों पे गीत है
मैं तेरी तू मेरा बालम तेरी-मेरी जीत है ) -२
ओ
( दुनिया मेरी तेरे दम से
मैं हूँ तेरी जनम-जनम से ) -२
दिल को है मेरे तेरा सहारा -२
तू ही मेरा मीत है -२
मीत है
मैं तेरी तू मेरा बालम तेरी-मेरी जीत है
नैनों में प्रीत है होंठों पे गीत है
मैं तेरी तू मेरा बालम तेरी-मेरी जीत है
( अंखियाँ देखें तेरा सपना
तुझ बिन साजन कोई ना अपना ) -२
आवो जी मिल कर तोड़ दें हम-तुम -२
दुनिया की जो रीत है -२
रीत है
मैं तेरी तू मेरा बालम तेरी-मेरी जीत है
नैनों में प्रीत है होंठों पे गीत है
मैं तेरी तू मेरा बालम तेरी-मेरी जीत है
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)