Browse songs by

naino.n me.n badaraa chhaae

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


नैनों में बदरा छाए, बिजली सी चमके हाए
ऐसे में बलम मोहे, गरवा लगा ले
नैनों में...

मदिरा में डूबी अँखियाँ
चंचल हैं दोनों सखियाँ
ढलती रहेंगी तोहे
पलकों की प्यारी पखियाँ
शरमा के देंगी तोहे
मदिरा के प्याले
नैनों में...

प्रेम दीवानी हूँ में
सपनों की रानी हूँ मैं
पिछले जनम से तेरी
प्रेम कहानी हूँ मैं
आ इस जनम में भी तू
अपना बना ले
नैनों में...

Comments/Credits:

			 % Credits: C. S. Sudarshana Bhat 
%	   Manjeet Rekhi 
% Editor: Rajiv Shridhar 
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image