nainaa hai.n pyaase mere
- Movie: Aavishkaar
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: Kanu Roy
- Lyricist: Kapil Kumar
- Actors/Actresses: Rajesh Khanna, Sharmila Tagore
- Year/Decade: 1973, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

नैना हैं प्यासे मेरे, प्यासा है प्रान मेरा
मैं हूँ एक बरखा के बिन जलता सा दिन
आशियां है सुनसान मेरा ...
मन की है लगन तन से, तन का है तीरथ दूजा
प्यासी रही मिलके उनसे, प्यास को ही मैने पूजा
ये ही तो है अभिमान मेरा ...
प्यार पूजा प्रार्थना तो एक साथ रहना चाहे
साथ अगर साथ ना दे, संग आ जाती आहें
अब यही है तूफ़ान मेरा ...
Comments/Credits:
% Credits: rec.music.indian.misc (USENET newsgroup) % Swami D. Nigam (nigams@jec330.its.rpi.edu) % C.S. Sudarshana Bhat (ceindian@utacnvx.uta.edu) % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
