nain hai.n yaa ke jaam saaqii ke
- Movie: Passions (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Ghulam Ali
- Lyricist: Chowdhari Bashir
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

नैन हैं या के जाम साक़ी के
हो गये हम ग़ुलाम साक़ी के
जान-ओ-दिल अब कहाँ रहे अपने
कर दिये हमने नाम साक़ी के
मय ही मय चल रही थी हर जानिब
हम गये घर जो शाम साक़ी के
आज वाइज़ को झूमते देखा
हो न हो हैं ये काम साक़ी के
हो गये हम असीर-ए-मयख़ाना
आ गये ज़ेर-ए-दाम साक़ी के
