Browse songs by

nain hai.n yaa ke jaam saaqii ke

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


नैन हैं या के जाम साक़ी के
हो गये हम ग़ुलाम साक़ी के

जान-ओ-दिल अब कहाँ रहे अपने
कर दिये हमने नाम साक़ी के

मय ही मय चल रही थी हर जानिब
हम गये घर जो शाम साक़ी के

आज वाइज़ को झूमते देखा
हो न हो हैं ये काम साक़ी के

हो गये हम असीर-ए-मयख़ाना
आ गये ज़ेर-ए-दाम साक़ी के

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image