nahii.n ye ho nahii.n sakataa ki terii yaad na aa_e
- Movie: Barsaat
- Singer(s): Kumar Sanu, Sadhana Sargam
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Bobby Deol, Twinkle Khanna
- Year/Decade: 1995, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

नहीं ये हो नहीं सकता कि तेरी याद न आए
बिना तेरे कहीं भी दिल मेरा अब चैन न पाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए
ओ मेरी जान चली जाए
अगर मुझपे यकीं न हो मुझे तुम आज़मा लेना
मैं तुमसे प्यार करता हूँ जहां चाहे बुला लेना
तोड़ूंगा न ये वादे वफ़ा के
मैं आशिक़ हूँ दीवाना हूँ कोई क्या मुझको समझाए
नहीं ये हो नहीं सकता ...
मुहब्बत की हदों से हम चलो आगे निकल जाएं
बसा लें घर दिलों में हम न दुनिया को नज़र आएं
छुप के सुनें धड़कनों की सदा
मेरी दीवानगी दिलबर तेरे सर की कसम खाए
नहीं ये हो नहीं सकता ...
