nahii.n nahii.n kabhii nahii.n saath na chho.De.nge
- Movie: Divyashakti/ Divine Strength
- Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Aloknath, Raveena Tandon, Ajay Devgan, Shafi, Amrish Puri, Satyen, Natasha
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कु : नहीं नहीं कभी नहीं साथ न छोड़ेंगे -२
( वादा किया जो हमने तुमसे ) -२ वादा ना तोड़ेंगे
अ : नहीं नहीं कभी नहीं ...
कु : उलझे उलझे गेसुओं को आके हमने सजाया
सोच समझ के हमने दिलबर दिल में तुझको बसाया -२
वक़्त को संवरने दो प्यार हमें करने दो
रोको न दिलरुबा
अ : नहीं नहीं कभी नहीं ...
अ : प्यासे थे जिसके लिए हम वो खुमारी मिटा दो
लेके हमको बाजुओं में बेक़रारी मिटा दो -२
साथ साथ रहना है दर्द नहीं सहना है
कर लिया फ़ैसला
कु : नहीं नहीं कभी नहीं ...