Browse songs by

nahii.n nahii.n kabhii nahii.n saath na chho.De.nge

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कु : नहीं नहीं कभी नहीं साथ न छोड़ेंगे -२
( वादा किया जो हमने तुमसे ) -२ वादा ना तोड़ेंगे
अ : नहीं नहीं कभी नहीं ...

कु : उलझे उलझे गेसुओं को आके हमने सजाया
सोच समझ के हमने दिलबर दिल में तुझको बसाया -२
वक़्त को संवरने दो प्यार हमें करने दो
रोको न दिलरुबा
अ : नहीं नहीं कभी नहीं ...

अ : प्यासे थे जिसके लिए हम वो खुमारी मिटा दो
लेके हमको बाजुओं में बेक़रारी मिटा दो -२
साथ साथ रहना है दर्द नहीं सहना है
कर लिया फ़ैसला
कु : नहीं नहीं कभी नहीं ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image