nahii.n kiyaa to karake dekh
- Movie: Char Dil Char Rahen
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Ajit, Nimmi, Raj Kapoor, Shammi Kapoor, Kumkum, Meena Kumari
- Year/Decade: 1959, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

नहीं किया तो करके देख तू भी किसी पे मर के देख
हुस्न के बिखरे फूलों से दिल की झोली भर के देख
तू भी किसी पे मर के देख ...
कौन तुझे क्या कहता है क्यों उसका ग़म सहता है
अरे कुत्ते भौंकते रहते हैं क़ाफ़िला चलता रहता है
भई क़ाफ़िला चलता रहता है
कभी अपने मन की कर के देख
तू भी किसी पे मर के देख ...
रीतें रस्में तोड़ भी दे दिल को अकेला छोड़ भी दे
दुनिया दिल की दुश्मन है ( दुनिया का मुँह मोड़ भी दे ) -२
अरे कुछ तो अनोखा कर के देख
तू भी किसी पे मर के देख ...
एक रस्ता है दौलत का दूसरा दूसरा ऐश-ओ-इशरत का
अरे तीसरा झूठी इज़्ज़त का ( चौथा सच्ची उल्फ़त का ) -२
इस रस्ते से गुज़र के देख
तू भी किसी पे मर के देख ...
Comments/Credits:
% Comments: GEETanjali series, anilda series
