Browse songs by

nahii.n kiyaa to karake dekh

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


नहीं किया तो करके देख तू भी किसी पे मर के देख
हुस्न के बिखरे फूलों से दिल की झोली भर के देख
तू भी किसी पे मर के देख ...

कौन तुझे क्या कहता है क्यों उसका ग़म सहता है
अरे कुत्ते भौंकते रहते हैं क़ाफ़िला चलता रहता है
भई क़ाफ़िला चलता रहता है
कभी अपने मन की कर के देख
तू भी किसी पे मर के देख ...

रीतें रस्में तोड़ भी दे दिल को अकेला छोड़ भी दे
दुनिया दिल की दुश्मन है ( दुनिया का मुँह मोड़ भी दे ) -२
अरे कुछ तो अनोखा कर के देख
तू भी किसी पे मर के देख ...

एक रस्ता है दौलत का दूसरा दूसरा ऐश-ओ-इशरत का
अरे तीसरा झूठी इज़्ज़त का ( चौथा सच्ची उल्फ़त का ) -२
इस रस्ते से गुज़र के देख
तू भी किसी पे मर के देख ...

Comments/Credits:

			 % Comments: GEETanjali series, anilda series
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image