Browse songs by

nahii.n chiraaG\-e\-muhabbat jalaa_e jaate hai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


नहीं चिराग़-ए-मुहब्बत जलाए जाते हैं
ये दिल के दाग़ जहां हों दिखाए जाते हैं

वो दर्द बन के जिगर में समाए जाते हैं
भुला रही हूँ मगर याद आए जाते हैं

उठा निगाह-ए-मुहब्बत मुझे सहारा दे
कठन है राह क़दम डगमगाए जाते हैं

ज़ुबान-ए-अश्क पे अफ़साना-ए-मुहब्बत है
कोई सुने न सुने हम सुनाए जाते हैं

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image