nahii.n chiraaG\-e\-muhabbat jalaa_e jaate hai.n
- Movie: Sohni Mahiwal
- Singer(s): Zohrabai Ambalewali
- Music Director: Lal Mohomed
- Lyricist: Munshi Dil
- Actors/Actresses: Ishwarlal, Begum Para
- Year/Decade: 1946, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
नहीं चिराग़-ए-मुहब्बत जलाए जाते हैं
ये दिल के दाग़ जहां हों दिखाए जाते हैं
वो दर्द बन के जिगर में समाए जाते हैं
भुला रही हूँ मगर याद आए जाते हैं
उठा निगाह-ए-मुहब्बत मुझे सहारा दे
कठन है राह क़दम डगमगाए जाते हैं
ज़ुबान-ए-अश्क पे अफ़साना-ए-मुहब्बत है
कोई सुने न सुने हम सुनाए जाते हैं