Browse songs by

naavak\-e\-naaz se mushkil hai bachaanaa dil kaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


नावक-ए-नाज़ से मुश्किल है बचाना दिल का
दर्द उठ उठ के बताता है ठिकाना दिल का

हाय वो पहली मुलाकात में मेरा रुकना
और उसका वो लगावत से बढ़ाना दिल का

जी लगे आपका ऐसा के कभी जी न भरे
दिल लगा कर जो सुनें आप फ़साना दिल का

तीर पर तीर लगा कर वो कहा करते हैं
क्यूँ जी तुम खेल समझते थे लगाना दिल का

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image