naavak\-e\-naaz se mushkil hai bachaanaa dil kaa
- Movie: Parchhaiyan (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Ghulam Ali
- Lyricist: Ameer Minai
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

नावक-ए-नाज़ से मुश्किल है बचाना दिल का
दर्द उठ उठ के बताता है ठिकाना दिल का
हाय वो पहली मुलाकात में मेरा रुकना
और उसका वो लगावत से बढ़ाना दिल का
जी लगे आपका ऐसा के कभी जी न भरे
दिल लगा कर जो सुनें आप फ़साना दिल का
तीर पर तीर लगा कर वो कहा करते हैं
क्यूँ जी तुम खेल समझते थे लगाना दिल का
