Browse songs by

naavak\-a.ndaaz jidhar diidaa\-e\-jaanaa.N ho.nge

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


नावक-अंदाज़ जिधर दीदा-ए-जानाँ होंगे
नीम-बिस्मिल कई होंगे कई बे-जाँ होंगे

ताब-ए-नज़्ज़ारा नहीं आईना क्या देखने दूँ
और बन जायेंगे तस्वीर जो हैराँ होंगे

तू कहाँ जायेगी कुछ अपना ठिकाना कर ले
हम तो कल ख़ाब-ए-अदम में शब-ए-हिज्राँ होंगे

एह हम हैं के हुये ऐसे पशेमान के बस
एक वो हैं के जिन्हें चाह के अरमाँ होंगे

फिर बहार आई वोही दश्त-ए-नवर दी होगी
फिर वोही पाँव वोही खार-ए-मुहैला होंगे

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image