naa_ummiid ho ke bhii duniyaa me.n jiye jaate hai.n
- Movie: Sangeeta
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: P L Santoshi
- Actors/Actresses: Pran, Nigar, Shyam, Suraiyya
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

नाउम्मीद हो के भी दुनिया में जिये जाते हैं
दिल टूट गया फिर भी हम प्यार किए जाते हैं
नाउम्मीद हो के भी
जिन आँखों में रहती थी एक प्यार भरी मस्ती
उन आँखों में आँसू हैं बरबाद हुई बस्ती
आँसू भी हम अपने रो रो के पिये जाते हैं
दिल टूट गया फिर भी ...
बेदर्द ज़माने ने रहने न दिया मिल के
सब टूट गए सपने अरमान भरे दिल के
रूठी हुई क़िस्मत से फ़रियाद किए जाते हैं
दिल टूट गया फिर भी हम प्यार किए जाते हैं
नाउम्मीद हो के भी दुनिया में जिये जाते हैं
दिल टूट गया फिर भी हम प्यार किए जाते हैं
नाउम्मीद हो के भी
Comments/Credits:
% Transliterator: Nimish Pachapurkar % Date: 17 Jun 2003 % Series: LATAnjali % generated using giitaayan
