naaraaz saveraa hai ... nazadiik saveraa hai
- Movie: Sangharsh
- Singer(s): Kumar Sanu
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Akshay Kumar, Preity Zinta, Ashutosh Rana
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

नाराज़ सवेरा है हर ओर अंधेरा है
कोई किरन तो आए कहीं से आए आए
नाराज़ सवेरा है
ज़िंदगी तन्हाईयों का कर्ज़ है नाम है
हर खुशी ढलती हुई दुख भरी शाम है
साँसों के खज़ानों का ये वक़्त लुटेरा है
कोई किरन तो ...
रात की खामोशियों में अनसुना शोर है
खींचती बांधे बिना ही कौन सी ये डोर है
बेजान सलाखों ने मेरी रूह को घेरा है
कोई किरन तो ...
वो मेरे बचपन का मौसम वो ज़माना खो गया
मौत के साए में रह के बेजुबां मैं हो गया
ज़ख्मों की ज़मीनों पे ज़ुल्मों का बसेरा है
कोई किरन तो ...
नज़दीक सवेरा है पल भर का अंधेरा है
मेरे लिए ना अश्क़ बहाओ जाओ जाओ
नज़दीक सवेरा है
दे रहा मुझको सदाएं वो खुला आसमां
ले रहीं मेरी बलाएं वो हसीं वादियां
तुम लाओ उजालों को सपना यही मेरा है
दिन हैं खुशी के गीत मिलन के गाओ गाओ
