naam teraa hai zabaa.N par yaad terii dil me.n hai
- Movie: Dastan
- Singer(s): Suraiyya
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Shakeela, Raj Kapoor, Suraiyya, Suresh, Veena, Surinder, Al Nasir
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ओ
( नाम तेरा है ज़बाँ पर याद तेरी दिल में है
जानेवाले अब तो आ जा ज़िंदगी मुश्किल में है
ज़िंदगी मुश्किल में है ) -२
दिल का जो अंजाम होना था वही आख़िर हुआ
चाँद अरमानों का मेरे बदलियों में छुप गया
छुप गया
अब अंधेरा ही अंधेरा प्यार की महफ़िल में है
जानेवाले अब तो आ जा ज़िंदगी मुश्किल में है
ज़िंदगी मुश्किल में है
रह गई -२
फ़रियाद बन कर -२
वो ख़ुशी की दास्ताँ -२
तेरे ग़म को दिल में ले कर हम तो बैठे हैं यहाँ
हैं यहाँ
दिल के मालिक तू न जाने कौन सी मंज़िल में है
जानेवाले अब तो आ जा ज़िंदगी मुश्किल में है
ज़िंदगी मुश्किल में है
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)