naa mai.n la.Dii thii shyaam nikas gaye
- Movie: An Unforgettable Treat (Non-Film)
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: Jaidev
- Lyricist: Kamaali (Traditional)
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1971, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ना मैं लड़ी थी श्याम निकस गये ||स्थायी||
ना मैं बोली ना मैं चाली -२
तान दुपटड़ा सोई पड़ी थी
तान दुपटड़ा मैं सोई पड़ी थी
श्याम निकस गये ||१||
पाँच सखी मोरी संग की सहेली -२
इनसे पूछो मैं कुछ ना कही थी
इनसे पूछो मैं कुछ ना कही थी
श्याम निकस गये ||२||
दस दरवाज़े बंद कर सोयी -२
ना जानूँ कोई खिड़की खुली थी
ना जानूँ कोई खिड़की खुली थी
श्याम निकस गये ||३||
कहत कमाली कबीर की बेटी -२
इस ब्याही से तो कुँवारी भली थी
इस ब्याही से तो कुँवारी भली थी
श्याम निकस गये ||४||
Comments/Credits:
% Transliterator: Vinay P Jain % Date: 10 Sep 2004 % Series: Sugam Sangeet % generated using giitaayan
