Browse songs by

naa maa.nge.n sonaa chaa.Ndii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ना मांगें सोना चाँदी हम मांगें माफ़ी दीदी
लो पकड़ें हम अपने कान रे
ballहमारी है हमको प्यारी
दे दे दे दे दे दे रे दीदी
footballवापस हमें

करते हो तंग मुझे शाम सवेरे
आज पड़ो चाहें पैर भी मेरे
footballमैं न दूंगी

sorryदीदी अब हम नहीं करेंगे शोर
लेकिन बच्चे न खेलें तो हो जाएंगे bore

ना ना ना ना न ना
जा रे जा जा रे जा
बेकार का dramaहै झूठी ये कहानी है
लड़की तू भी कुछ कम नहीं इन सबकी तू नानी है

तेरा मेरे बच्चों से
कैसा है ये झगड़ा पुराना
लफ़ड़ा है ये क्या रगड़ा पुराना

टोपी वाले ballदिला -२
जाने क्यूं दीदी हैं ख़फ़ा
हमारी ballदिला

मेरा नाम है कैलेन्डर
मैं तो चला किचन के अन्दर
ballमांगो भैया हाथ ज़रा जोड़ के

ओ खिलौना मेरे बच्चों का
भला क्यों छीन लेती हो
दुआएं देंगे ये तुमको
अगर तुम ballदेती हो

दुआएं ले नहीं सकती
मैं इन बदमाश बच्चों से
कि मुझको दूर ही रखो
समझ के ऐसे कच्चों से
रोज़ ये शोर करें
कभी out doorकरें
कभी indoorकरें
रो के मुझे boreकरें
झूठे हैं तेरे बच्चे
बच्चे तेरे बच्चे

क्यों कोसती हो इनको भला
हैं दिल के बड़े अच्छे
बच्चे मेरे बच्चे

बच्चे तेरे बच्चे
मेरे बच्चे
तेरे बच्चे
मेरे बच्चे
तेरे बच्चे
तो बोलो ओम शांति ओम शांति शांति शांति ओम
अरे करते हैं हम प्यार ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image