naa maa.nge.n sonaa chaa.Ndii
- Movie: Mr. India
- Singer(s): Chorus, Anuradha Paudwal, Shabbir Kumar
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Sridevi
- Year/Decade: 1987, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ना मांगें सोना चाँदी हम मांगें माफ़ी दीदी
लो पकड़ें हम अपने कान रे
ballहमारी है हमको प्यारी
दे दे दे दे दे दे रे दीदी
footballवापस हमें
करते हो तंग मुझे शाम सवेरे
आज पड़ो चाहें पैर भी मेरे
footballमैं न दूंगी
sorryदीदी अब हम नहीं करेंगे शोर
लेकिन बच्चे न खेलें तो हो जाएंगे bore
ना ना ना ना न ना
जा रे जा जा रे जा
बेकार का dramaहै झूठी ये कहानी है
लड़की तू भी कुछ कम नहीं इन सबकी तू नानी है
तेरा मेरे बच्चों से
कैसा है ये झगड़ा पुराना
लफ़ड़ा है ये क्या रगड़ा पुराना
टोपी वाले ballदिला -२
जाने क्यूं दीदी हैं ख़फ़ा
हमारी ballदिला
मेरा नाम है कैलेन्डर
मैं तो चला किचन के अन्दर
ballमांगो भैया हाथ ज़रा जोड़ के
ओ खिलौना मेरे बच्चों का
भला क्यों छीन लेती हो
दुआएं देंगे ये तुमको
अगर तुम ballदेती हो
दुआएं ले नहीं सकती
मैं इन बदमाश बच्चों से
कि मुझको दूर ही रखो
समझ के ऐसे कच्चों से
रोज़ ये शोर करें
कभी out doorकरें
कभी indoorकरें
रो के मुझे boreकरें
झूठे हैं तेरे बच्चे
बच्चे तेरे बच्चे
क्यों कोसती हो इनको भला
हैं दिल के बड़े अच्छे
बच्चे मेरे बच्चे
बच्चे तेरे बच्चे
मेरे बच्चे
तेरे बच्चे
मेरे बच्चे
तेरे बच्चे
तो बोलो ओम शांति ओम शांति शांति शांति ओम
अरे करते हैं हम प्यार ...
