naa le ke jaa_o mere dost kaa janaazaa hai
- Movie: Fizaa
- Singer(s): Jaspindar Narula
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Gulzar
- Actors/Actresses: Hritik Roshan, Jaya Bhaduri, Karisma Kapoor, Sushmita, Neha, Vikran Saluja
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ना ले के जाओ मेरे दोस्त का जनाज़ा है
अभी तो गर्म है मिट्टी ये जिस्म ताज़ा है
ना ले के जाओ ...
उलझ गई है कहीं साँस खोल दो इस की
लबों पे आई है जो बात पूरी करने दो
अभी उम्मीद भी जिन्दा है ग़म भी ताज़ा है
ना ले के जाओ ...
जगाओ इस को गले मिल के अलविदा तो कहूँ
ये कैसी रुख़सती है ये क्या सलीका है
अभी तो जीने का हर एक ज़ख्म ताज़ा है
ना ले के जाओ ...