Browse songs by

naa ko_ii teraa yahaa.n hai na ko_ii meraa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ना कोई तेरा यहां है न कोई मेरा
जो भी खुशी जो भी है ग़म मिल बांटेंगे फिर क्यूं न हम
मेरा है इतना ही कहना
ना कोई तेरा यहां ...

दिल में हैं ग़म ऐसे भरे कमरे में जैसे ये धुआं
खिड़कियां दिल की जो खोल दो फिर धुआं रहेगा कहां
वो बात पते की है माना समझदार हो ये अब जाना
तुम यही समझते रहना
ना कोई तेरा यहां ...

आज भी जैसे मेरे साथ हैं बीते हुए मेरे सारे कल
खाली हैं अब इन्हें फेंक दो ये डिब्बे ये बोतल
बात पते की है माना तुम ये ही समझते रहना
ना कोई तेरा यहां ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image