Browse songs by

naa jaane kab pyaar kar baiThe ... dil de diyaa mai.nne

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ना जाने कब प्यार कर बैठे दिल ऐसा दीवाना है
दिल को थाम के रखना लोगों मौसम बड़ा सुहाना है

ना ना ना ना करते करते इकरार कर लिया
ओ लोगों राम दुहाई -२
मैने प्यार कर लिया -२
दिल दे दिया मैने दिल ले लिया
( ये क्या किया ) -३ तूने ये क्या किया
दिल दे दिया ...

( चैन और निंदिया खो जाए
जान भी जाती है तो जाए ) -२
अब जो होना हो जाए
( बस जी ) -३ बस इन्तज़ार कर लिया
दिल दे दिया ...

इस दिल की बातों में आके -२
एक दूजे का दिल तड़पा के
एक दूजे की ( कसम उठा के ) -२
एक दूजे पे हमने एतबार कर लिया
दिल दे दिया ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image