naa jaane din kaise jiivan me.n aaye hai.n
- Movie: Chalaa Muraari Hero Banane
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Yogesh
- Actors/Actresses: Simi Garewal, Asrani, Bindiya Goswami
- Year/Decade: 1977, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ना जाने दिन कैसे जीवन में आये हैं
के मुझसे तो बिछड़े ख़ुद मेरे साये हैं
क्या क्या सोचा था क्या थी उम्मीदें
जिसके लिये भी मैंने खो दी आँखों की ये नींदें
उसीसे दुखों के तोहफ़े ये पाये हैं
ना जाने ...
समझा सुख जिसको छाया थी ग़म की
जैसे कहीं रेत पे चमके कुछ बूँदें शबनम की
ये धोखे नज़र के हमने भी खाये हैं
ना जाने ...
Comments/Credits:
% Contributor: Surma Bhopali % Transliterator: Surma Bhopali % Date: 26 Oct 2003 % Series: GEETanjali % generated using giitaayan