Browse songs by

naa chaa.Nd kaa ... ajanabii kaa intazaar hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ना चाँद का ना तारों का ना फूलों का ना बहारों का
ना नज़ारों का ना इशारों का ना अपनों का ना बेगानों का

मेरी ज़िंदगी में अजनबी का इन्तज़ार है
मैं क्या करूं अजनबी से मुझे प्यार है
वो अजनबी जाना पहचाना
सपनों में उस का है आना जाना
आ अजनबी तेरे लिए दिल मेरा ये बेकरार है
मेरी ज़िंदगी में ...

खुश्बुओं की गली में इन हवाओ ने देखा
मैने चेहरा उस का दिलकश फ़िज़ाओं में देखा
ओ बेख्याल करता है वो बड़ा दीवाना है
इन लबों का प्यासा है दिल का आशिक़ाना है
मेरी ज़िंदगी में ...

अब तो उस के लिए ही रात भर जागती हूँ
आएं घड़ियाँ मिलन की ये दुआ मांगती हूँ
हो जान-ए-मन मोहब्बत में फ़ासला ज़रूरी है
धड़कनें ये कहती हैं चार दिन की दूरी है
मेरी ज़िंदगी में ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image