Browse songs by

naa bha.Nwaraa naa ko_ii gul

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


र : ना भँवरा ना कोई गुल
अकेला हूँ मैं तेरा बुलबुल
है एक तनहाई
मेरी जाँ मेरे जहाँ में आ
आ : मेरे जहाँ में रंग-ओ-बू
कहीं पर हँसी कहीं आँसू
ये ही बता सौदाई
मैं ये ज़िंदगी भुला दूँ क्या

उल्फ़त की है यहाँ बू बास
मन में लगी लबों पर प्यास
को : मन में लगी लबों पर प्यास
आ : चाँदी सोना हो न हो
दिल है अपने पास
र : मेरी दुनिया और हसीं है
यहाँ दंगा शोर नहीं है

है एक तनहाई
मेरी जाँ मेरे जहाँ में आ
ना भँवरा ना कोई गुल
अकेला हूँ मैं तेरा बुलबुल
है एक तनहाई
मेरी जाँ मेरे जहाँ में आ

तेरा जहाँ है जिसका नाम
ग़म की सुबह दुखों की शाम
को : हो no no no
र : मामूली सी बात पे
लड़ना इसका काम
आ : फिर भी ये सब हैं अपने
मिल जुल कर देखें सपने

ये ही बता सौदाई
मैं ये ज़िंदगी भुला दूँ क्या
मेरे जहाँ में रंग-ओ-बू
कहीं पर हँसी कहीं आँसू
ये ही बता सौदाई
मैं ये ज़िंदगी भुला दूँ क्या

र : ना भँवरा ना कोई गुल
अकेला हूँ मैं तेरा बुलबुल
है एक तनहाई
मेरी जाँ मेरे जहाँ में आ

Comments/Credits:

			 % Song Courtesy: http://www.indianscreen.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image