Browse songs by

naa aah hai naa raah hai ... bhuut huu.N mai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सु : ना आह है ना राह है
ना जिस्म है ना जाँ है
अंधेरा हूँ प्यास हूँ मैं
भूत हूँ मैं -४

ना दर्द है ना उमंग है
ना आस है ना साँस है
रौंदी हुई आग हूँ मैं
भूत हूँ मैं -३
भूत हूँ

मैं हूँ ज़िन्दा हूँ ज़िन्दा सोई नहीं
को : भूत हूँ मैं -४

सु : बेचैन सा सैलाब है
ज़ालिमाना तेज़ाब है
ज़हर ला-इलाज है मैं
भूत हूँ मैं -७

को : कोई नहीं जो
क्या यहाँ है
सु : ना आह है ना राह है
ना जिस्म है ना जाँ है
अंधेरा हूँ प्यास हूँ मैं
भूत हूँ मैं -४

को : कोई नहीं
सु : ना दर्द है ना उमंग है
ना आस है ना साँस है
रौंदी हुई आग हूँ मैं
मैं मैं मैं मैं
भूत हूँ मैं भूत -३
भूत हूँ

मैं हूँ ज़िन्दा हूँ ज़िन्दा सोई नहीं

सु : बेचैन सा सैलाब है
ज़ालिमाना तेज़ाब है
ज़हर ला-इलाज है मैं
भूत हूँ मैं -७
कोई नहीं

Comments/Credits:

			 % Producer: Dream Merchants Entertainment, Nitin Manmohan
% Director: Ramgopal Varma
% Audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com
% Cassette: Royal SHFC 1/3363 Stereo, Cost: Rs 50/-, CD:
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image