na u.Daa yuu.N Thokaro.n se merii Kaak\-e\-kabr zaalim - - Ghulam Ali
- Movie: non-Film
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist:
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

न उड़ा यूँ ठोकरों से मेरी ख़ाक-ए-कब्र ज़ालिम
यही एक रह गई है मेरे प्यार की निशानी
तुझे पहले ही कहा था है जहाँ सराय-ए-फ़ानी
दिल-ए-बदनसीब तूने मेरी बात ही ना मानी
ये इनायत गज़ब की ये बला की मेहरबानी
मेरी ख़ैरियत भी पूछी किसी और की ज़बानी
