na som ko ... jumme ke jumme ghar aayaa karo
- Movie: Mr. & Mrs. Khilaadi
- Singer(s): Kumar Sanu, Sadhana Sargam
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Dev Kohli
- Actors/Actresses: Akshay Kumar, Juhi Chawla
- Year/Decade: 1997, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

न सोम को न मंगल को न बुध को न जुम्मेराअत को
आना आअधी रात को आना आअधी रात को
जुम्मे के जुम्मे घर आया करो
उस दिन अकेले रहते हैं
घर आके तुम चुम्मा दे जाया करो होए होए
जुम्मे के जुम्मे बुलाया करो
उस दिन हम moodमें रहते हैं
घर बुलाके तुम चुम्मा ले जाया करो होए होए
जुम्मे को आके तुम क्या करोगे बोलो जी बोलो तुम क्या करोगे
love love love loveतुमको हम love loveकरेंगे
तुम हम पे हम पे मरना हम तुम पे तुम पे मरेंगे
दिल दिल दिल दिल ये धक धक धक करता है
कुछ करने को दिल चाहे करने से दिल डरता है
जुम्मे के दिन यूं ज़िद ना करो वादा करके कभी तो निभाया करो
जुम्मे के जुम्मे ...
daddyसे बोलूंगा तेरी लड़की बड़ी है प्यारी
मैं mummyसे बोलूंगा तू बन जा सास हमारी
तेरी बातें number oneहैं तू ही है मेरा राजा
पर आज तो sundayहै मुझे माफ़ कर दे बाबा
जुम्मे का दिन है यूं ज़िद ना करो
जुम्मे के जुम्मे ...
